माहेश्वरी ग्लोबल कन्वेंशन 2026 में सनातन संस्था की ग्रंथ प्रदर्शनी बनी आकर्षण का केंद्र

0

जोधपुर। माहेश्वरी ग्लोबल कन्वेंशन 2026 के दौरान सनातन संस्था द्वारा लगाई गई ग्रंथ प्रदर्शनी को देश-विदेश से आए माहेश्वरी बंधुओं का विशेष ध्यान और उत्साहपूर्ण प्रतिसाद प्राप्त हुआ।

ग्रंथ प्रदर्शनी पर सोलह संस्कार, अध्यात्म,नामजप- साधना, आचार-धर्म, जीवन मूल्य एवं संस्कार निर्माण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर आधारित ज्ञानवर्धक ग्रंथ प्रस्तुत किए गए। जिसका उद्देश्य वर्तमान तनावपूर्ण जीवनशैली से तनाव को दूर करना और अध्यात्म से जुड़े रहने बताना था।

जोधपुर से सनातन संस्था की प्रतिनिधि राखी मोदी ने बताया कि आज के युग में जीवन से तनाव को दूर करने के लिए साधना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने संस्था के निःशुल्क उपक्रमों के विषय में जानकारी देते हुए माहेश्वरी बंधुओ को बच्चों के लिए बालसंस्कार वर्ग एवं महिलाओं के लिए सत्संग से जुड़ने हेतु प्रेरित किया।

प्रदर्शनी को देखकर देश-विदेश से आए माहेश्वरी बंधुओं में विशेष उत्साह देखने को मिला। अनेक बंधु जनों ने सनातन संस्था की सनातन पत्रिका की सदस्यता ग्रहण की तथा बच्चों के संस्कार निर्माण हेतु उपयोगी पुस्तकों का भी क्रय किया।

स्टाल पर सनातन संस्था के राजस्थान के संत पूज्य सुशीला मोदी, सीए शैलेश मोदी, शीतल मोदी, डॉ स्वाति मोदी और सोजत छेत्र से अर्चना लड्ढा भी उपस्थित रहे। इस आयोजन में विशेष सहयोगी सभापति संदीप काबरा, अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा महामंत्री अजय काबरा, सुरेश राठी सिक्योरिटी के मालिक सुरेश राठी, विष्णु बियानी सौरभ राठी सहित अन्य गणमान्य जन मौजूद रहे। सनातन संस्था के इस प्रयासों को माहेश्वरी अधिवेशन टीम सदस्यों के सहयोग द्वारा ऊर्जा और सार्थक दिशा मिली।