पुष्कर में धूमधाम से मनाई सावित्री बाई फुले की 193वीं जयंती

पुष्कर। महात्मा ज्योतिबा फुले व माता सावित्री बाई फुले सर्किल विकास समिति पुष्कर तत्वावधान में बुधवार को सावित्री बाई फुले की 193वीं जयन्ती राष्ट्रीय स्मारक नागौर रोड रेलवे फाटक पुष्कर में धूमधाम से मनाई गई।

इस अवसर पर समिति के प्रवक्ता नितेश गहलोत ने बताया कि सावित्री बाई फुले की तस्वीर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका पुष्कर अध्यक्ष शिवस्वरूप महर्षि, भाजपा जिला महामंत्री अरुण वैष्णव, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सूरजनारायण पाराशर, ताराचन्द गहलोत ने माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

गहलोत ने माता सावित्री बाई फुले की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सावित्री बाई फुले ने प्रथम महिला शिक्षिका बनकर महिलाओं को शिक्षित किया। उन्होंने सतीप्रथा, छुआछुत, भेदभाव के साथ ही दलितों और पिछड़ों के उत्थान के लिए महात्मा ज्योति राव फुले के साथ बराबर की साझेदारी निभाई।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि महर्षि ने फुले दंपती के दलितों के उत्थान के लिए किए गए प्रयासों पर प्रकाश डालकर सभी को उनसे प्रेरणा लेने का आहवान किया।

पुष्पांजलि कार्यक्रम में मालियान नवयुवक मण्डल व संस्था के कार्यकर्ताओं ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर जगदीश कुर्डिया, दामोदर मुखिया, जयनारायण दगदी, राजेन्द्र महावर, भागचंद दगदी, सत्यनारायण भाटी, पुखराज दगदी, घीसूलाल तंवर, रूपचंद मारोठिया, धीरज जादम पार्षद, सीताराम सतरावाला, डॉ.अजय सैनी, नेहरू पंडित, ऋषि भाटी, रवि कच्छावा, छोटू सतरावाला, चंद्रप्रकाश सैनी, खेमचंद उबाना, नंदकिशोर कुंवाल, शंकर चौहान, स्वरूपानंद अजमेरा, मांगीलाल अजमेरा सहित बडी संख्या में समाजबंधुओं ने भी सावित्री बाई फुले के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित