सवाईमाधोपुर : बाघ के आबादी क्षेत्र में घुसने पर घरों की छत पर चढे ग्रामीण

सवाईमाधोपुर। राजस्थान के सवाईमाधोपुर में रणथंभौर नेशनल पार्क से सटे कुतलपुरा मालियान गांव के आबादी क्षेत्र में बुधवार सुबह घुसे बाघ से जान बचने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीणों को अपने घरों की छतों पर चढकर सहारा लेना पड़ा।

इसके बाद में बाघ के गांव से निकलकर रणथंभौर की एक होटल में जा घुसने के बाद वन विभाग की टीम ने ट्रेंकुलाइज किया तब कहीं जाकर ग्रामीणों की जान में जान आई।

वन विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम जब मौके पर पहुंची और बाघ को ट्रेंकुलाइज करने का प्रयास किया तो वह बाजरे के खेत में जा छुपा और इसी इलाके में चहलकदमी करने लगा। इस बीच गांव के लोग अपनी जान बचाने के लिए घरों की छत पर जमा हो गए। ट्रेंकुलाइज करने के बाद वन विभाग की टीम ने बाघ को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया।

गौरतलब है कि सवाई माधोपुर में रणथंभौर टाइगर रिजर्व के पेरीफेरी वाले इलाकों में टाइगर के लगातार मूवमेंट से बनी दहशत के बीच पिछले 27 दिन में बाघ के हमले में एक बालक और वन विभाग के एक रेंजर की मौत हो चुकी है। वहीं बाघिन और उसके शावक जंगल से निकलकर आबादी वाले इलाकों में आ रहे हैं। जिससे लोगों में भय का माहौल बना हुआ है‌।