भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के शंभुगढ़ थाना क्षेत्र में अनुसूचित जाति की महिला से दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि पीड़िता ने 15 नवंबर को शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसके मक्के नंदराम जाट के बाड़े में रखे थे। ग्यारह नवंबर को वह मक्के लेने वहां गई थी। वह अकेली थी, जिसका फायदा उठाकर आरोपित नंदराम वहां पहुंचा और उसे जबरन बाड़े में बने कमरे में ले जाकर दुष्कर्म किया।
पीड़िता ने बताया कि वारदात के दौरान आरोपित ने उसका मंगलसूत्र भी छीन लिया और उसे किसी को बताने पर हाथ-पैर तोड़ देने की धमकी भी दी।
पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर अनुसूचित जाति, जनजाति अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके नंदराम जाट को गिरफ्तार कर लिया।



