सिरोही। राजस्थान में राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) ने सिरोही जिले में शनिवार को भारी बारिश के कारण मातर माता मंदिर में फंसे करीब 290 श्रद्धालुओं को बचाया।
एसडीआरएफ के कमांडेंट राजेंद्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ के दल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी दर्शनार्थियों को सुरक्षित निकाल लिया।
उन्होंने बताया कि मध्याह्न करीब साढ़े 12 बजे सिरोही पुलिस कंट्रोल रूम ने एसडीआरएफ राजस्थान कंट्रोल रूम को सूचना दी कि मातर माता मंदिर के पास पहाड़ी से आने वाले पानी का बहाव इतना तेज है कि श्रद्धालुओं के लिए मंदिर से बाहर निकलना नामुमकिन हो गया है। मंदिर तक जाने वाली सीढ़ियां पूरी तरह से पानी में डूब गई थीं।
उन्होंने बताया कि इस पर एसडीआरएफ का दल तुरंत मौके पर पहुंचा और पाया कि स्थिति गंभीर है। सीढ़ियों से लोगों को निकालना संभव नहीं था, इसलिए दल ने सीधा पहाड़ी से रस्सी की मदद से लोगों को नीचे उतारने का फैसला किया।
जवानों ने मंदिर से नीचे तक एक मजबूत रस्सी बांधी और एक-एक करके सभी 290 दर्शनार्थियों को सुरक्षित नीचे उतारा। यह अभियान दोपहर एक बजे शुरू हुआ और शाम पांच बजे तक सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया।