दिल्ली के ख्याला में सनसनीखेज हत्याकांड, एक महिला की मौत, दो घायल

नई दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली के ख्याला थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह हुए एक सनसनीखेज हत्याकांड ने इलाके में दहशत फैला दी।

पुलिस उपायुक्त दराड़े सरद भास्कर ने बताया कि जेजे कॉलोनी, ख्याला में हुई इस घटना में नुसरत (39) की हत्या कर दी गई जबकि दो अन्य महिलाएं अकबरी (42) और सानिया (20) गंभीर रूप से घायल हो गईं। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के अनुसार मंगलवार सुबह लगभग 8:5 बजे हत्या की सूचना पीसीआर कॉल के जरिए मिली, जिसके बाद ख्याला थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। मृतका नुसरत का शव दूसरी मंजिल पर बरामद हुआ। शिकायतकर्ता उस्मान (19) नामक शख्स ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी थी।

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि परिजनों ने आरोपी इस्तेखार अहमद उर्फ बब्बू (49) को मौके पर ही पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। प्रारंभिक जांच से यह मामला सुनियोजित अपराध प्रतीत होता है। आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है और हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

पुलिस ने घटनास्थल से अहम साक्ष्य जुटाए हैं और घायलों के बयान दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि आगे की जांच पूरी होने पर अतिरिक्त जानकारी साझा की जाएगी।