भीलवाड़ा में डकैती की योजना बनाते सात बदमाश अरेस्ट

0

भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के करेड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस ने बुधवार को अवैध हथियारों के साथ डकैती की योजना बनाते गिरोह के मुखिया सहित सात बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक जिला विशेष दल (डीएसटी) से मिली सूचना के आधार पर करेड़ा थाना क्षेत्र में नाकाबंदी की गई। इसी दौरान काले रंग की महिंद्रा स्कॉर्पियो को रुकवाकर तलाशी ली गई। वाहन में सवार सभी व्यक्ति संदिग्ध और आपराधिक प्रवृत्ति के पाए गए।

तलाशी के दौरान आरोपी प्रभु सिंह के पास एक लोडेड पिस्तौल मिली, जिसकी मैगजीन में तीन जिंदा कारतूस थे, जबकि एक कारतूस उसकी पेंट की जेब से बरामद हुआ। वहीं मोनू उर्फ राजेन्द्र वैष्णव के पास से भी एक लोडेड पिस्तौल बरामद हुई जिसकी मैगजीन में चार जिंदा कारतूस भरे हुए थे। अन्य आरोपियों के पास हथियार रख मिले।

पूछताछ में आरोपियों ने पेट्रोल पंप पर लूट की योजना बनाकर वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की। इस पर सभी को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने बताया कि इनमें गोपाल गिरोह का मुखिया है। अभिषेक सिंह को छोड़कर सभी बदमाशों के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। गोपाल गुर्जर, प्रभु सिंह उर्फ प्रभु चौहान और नारूलाल कुख्यात अपराधी हैं। वहीं प्रभु सिंह चित्तौड़गढ़ जिले के सदर थाना क्षेत्र में लूट के एक मामले में पहले से वांछित था।

दो पक्षों में हुए झगड़े में एक व्यक्ति की मौत, एक घायल

भीलवाड़ा के कांवाखेड़ा क्षेत्र में बुधवार को पतंग को लेकर हुए दो गुटों में झगड़े में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया।
पुलिस उपाधीक्षक सज्जन सिंह ने बताया कि आज दोपहर पतंग की बात को लेकर में कुछ बच्चों में झगड़ा हो गया। इसके बाद मामला इतना बढ गया कि बड़ों में विवाद हो गया। विवाद के दौरान मारपीट में अख्तर अली की मौत हो गई। दूसरे पक्ष से भोलुराम रेगर के सर पर चोट आई जिसे महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल परिसर में पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे गए हैं।