अजमेर। राजगढ़ स्थित श्री मसाणिया भैरव धाम पर आगामी 22 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक शारदीय नवरात्रा मेला महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा।
28 सितम्बर रविवार को बाबा के विशाल छठ मेले का आयोजन होगा जिसमें हजारों श्रद्धालु भाग लेंगे। नवरात्रा मेला महोत्सव को लेकर भैरव धाम राजगढ़ के मुख्य उपासक चम्पालाल महाराज के सान्निध्य व उपखण्ड़ अधिकारी नसीराबाद देवीलाल यादव की अध्यक्षता में प्रशासनिक समीक्षा बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में धाम के व्यवस्थापक ओमप्रकाश सेन ने नवरात्रा मेला महोत्सव से संबंधित कार्यो को लेकर मांग-पत्र उपखण्ड़ अधिकारी नसीराबाद को सौंपा। उपखण्ड़ अधिकारी नसीराबाद ने बैठक में संबंधित विभागों को मेले से जुड़े सभी आवश्यक कार्यो को छठ मेले से पूर्व करने करने के निर्देश दिए। विशेष रूप से पीडब्ल्युडी, पुलिस व चिकित्सा व्यवस्था को लेकर काफी चर्चा की गई। एक तरफा यातायात व्यवस्था पर जोर दिया गया। छठ मेले में श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए पुलिस जाप्ते का माकूल इन्तजाम किया जाएगा। अधिकारियों ने उपखण्ड़ अधिकारी को महोत्सव के सफल आयोजन का पूर्ण विश्वास दिलाया।
धाम के प्रवक्ता अविनाश सेन ने बताया कि बैठक में जनरेल सिंह वृत्ताधिकारी नसीराबाद, भंवर सिंह थाना अधिकारी नसीराबाद सदर, राकेश नायब तहसीलदार, महेश चौधरी बीडीओ श्रीनगर, विजयराज सहायक उप निरिक्षक सीआईड़ी जॉन युनिट, चेतन प्रकाश सहायक अभियन्ता सराधना, प्रीती बघेल कनिष्ठ अभियन्ता सराधना, रतन लाल सेन आयुर्वेद विभाग राजगढ़, दीनदयाल सैनी सहायक अभियन्ता पीडब्ल्युड़ी, लालाराम कनिष्ठ अभियन्ता पीएचईड़ी, हरि राठी सहायक उप निरीक्षक, राजेन्द्र चौधरी वीडीओ राजगढ, दिलीप राठी, रमेश सेन, राहुल सेन, अविनाश सेन, पदमचन्द जैन, प्रकाश रांका, मान सिंह सरपंच नान्दला, कमल शर्मा, कैलाश सेन, राजेन्द्र राजपुरोहित, सलीम, कुल्दीप, विजय सिंह भवानीखेड़ा, बलराम गुर्जर, सुरेश कांकाणी, बैचे लाल, नारायण मोर्य, नौरत उच्चेनिया, अमित, नीरज, राजकुमार, आदि मौजूद रहे।