सबगुरु न्यूज – आबूरोड। आबूरोड- माउंट आबू मार्ग पर बुधवार को पहली लूट हुई। इससे पहले इसके आसपास लूट की वारदातें होती रही। इनकी तरफ से पुलिस बेरुखी बरतते हुए सोई रही। लुटेरों द्वारा मासूम पर्यटक की हत्या के बाद माउंट आबू सर्किल रतजगे पर निकले। पुलिस अधीक्षक और पुलिस उपाधीक्षक समेत कई थानाधिकारी गुरुवार रात का आबूरोड में डेरा डाले दिखे। तलहटी चौराहे पर ये लोग नजर आए। यहां से वो घटनास्थल के निरीक्षण के लिए माउंट आबू की तरफ गए।
लुटेरों द्वारा लूट के लिए हत्या को अंजाम देने के मामले की गंभीरता के चलते एसपी डॉ. प्यारेलाल शिवरान आबूरोड के तलहटी पहुंचे । उन्होंने डीएसपी गोमाराम चौधरी व सदर थानाधिकारी दर्शन सिंह से इस मामले में आवश्यक जानकारी ली । एसपी ने घटनास्थल का मौका निरीक्षण किया । आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं। तलहटी क्षेत्र व संभावित स्थानों में सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि माउंट आबू जा रहे बाइक सवार युवक पर 4 बाइक सवारों ने दिनदहाड़े हमला किया था। गुजरात के धानेरा निवासी 23 वर्षीय हितेश के सीने में चाकू से वारकर हत्या कर दी थी।, लुटेरे मृतक का मोबाइल लूटकर फरार हो गए।
– सेम पैटर्न, फिर भी गश्त नहीं
बाघ नाला के पास पर्यटक से लूट और हत्या के की घटना का पैटर्न एकदम बुधवार को सात घूम के पास हुई घटना की तरह है। सोमवार को सात घूम के पास हुई घटना की तरह ही थी। सात घूम के पास बुधवार को लुटेरों का शिकार बना युवक बताया कि वो जब आबूरोड से माउंट आबू जा रहा था तो कुछ युवकों ने उसे रोककर उसका मोबाइल लूट लिया और मोटर साइकिल से भाग गए। उसने वहां पहुंचे पुलिस कर्मी को बताया था कि उसने एक युवक को पकड़ लिया था, लेकिन चार पांच जने और आ गए। इस पर उसने उनको छोड़ दिया।
गुरुवार को हत्या के मामले में भी इसी तरह का घटना क्रम बताया जा रहा है। इस घटना में भी ये युवक मोटर साइकिल पर थे और लूट और हत्या की घटना को अंजाम देकर भाग गए थे। ये सारे के सारे युवक तलहटी से ही ऊपर चढ़े होंगे लेकिन, पुलिस की निंद्रा इतनी गहरी थी कि उसने जागकर इस मार्ग पर घूमने वाले और सुरक्षा दीवारों पर बैठे संदिग्ध युवकों को हटाने या पूछताछ की कोशिश ही नहीं की।
– पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन भी दिया था
माउंट आबू पुलिस सर्किल में कानून व्यवस्था की स्थिति की बदहाली को लेकर इस क्षेत्र के पंचायत समिति सदस्य ने मंगलवार पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन भी दिया था। आबूरोड शहर और आसपास लूटपाट एवं चोरी की घटनाएं बढ़ने पर जिला परिषद सदस्य कन्हैया लाल खरे ने एसपी को ज्ञापन दिया था। उन्होंने अवगत कराया था कि आबूरोड एवं उसके आसपास के किवरली, खड़ात, आमथला, मावल आदि में लूटपाट व चोरी की घटना बढ़ रही है। असामाजिक तत्व विशेष कर बाइक सवारों को निशाना बनाकर लूटपाट कर रहे हैं।
ज्ञापन में बताया गया कि मोबाइल, नकदी व कीमती समान लूटकर फरार हो रहे हैं इसके अतिरिक्त गांव में चोरी की घटनाएं निरंतर बढ़ रही है। इससे क्षेत्र के लोगों में असुरक्षा की भावना है। ये ज्ञापन बता रहा है कि आबूरोड शहर, आबूरोड सदर और रीको पुलिस थाना क्षेत्र में बाइक सवारों से लूट आम थी। लेकिन, तीनों ही थाने के थानाधिकारियों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। इनकी लापरवाही का परिणाम एक मासूम पर्यटक की हत्या के रूप में सामने आया।
देखिये माउंट आबू मार्ग पर बुधवार को हुई लूट के पीड़ित के द्वारा बताया गया घटनाक्रम का वीडियो…
https://www.facebook.com/share/v/16Nc8VpGMV/
–