शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को रामगंजमंडी की बहनों ने बांधी राखी

कोटा। राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर को कोटा जिले में रामगंजमंडी की बहनों ने हर वर्ष आयोजित होने वाले लाडली बहन रक्षा सूत्र समारोह में राखी बांधी।

दिलावर द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किए जाने वाले लाडली बहन रक्षा सूत्र समारोह के क्रम में शनिवार को रामगंजमंडी नगर के अग्रसेन अतिथि गृह बाजार नंबर एक में आयोजित कार्यक्रम में इन बहनों ने दिलावर को राखी बांधी। इस दौरान उन्हें राखी बांधने बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंची और दिलावर ने एक एक कर सभी बहनों से अपनी कलाई पर राखी बंधवाई। इन बहनों ने दिलावर को माथे पर कुमकुम तिलक लगाकर कलाई पर रक्षासूत्र बांधे।

इस दौरान दिलावर ने रखी बांधने वाली प्रत्येक बहन को उपहार के रुप में साड़ी और उनके साथ आए उनके पति को दुपट्टा भेंट किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन केवल भारतीय संस्कृति में मनाया जाता है। शेष दुनिया में ऐसा पवित्र त्यौहार नहीं होता। हम अपने प्राणों की आहुति देकर भी बहन के मान की रक्षा करते है।

उन्होंने कहा कि रामगंजमंडी की मेरी बहनों का मुझ पर सदैव आशीर्वाद और स्नेह रहा है। यही कारण है कि में अपनी बहनों को कभी नहीं भूलता। आपकी सेवा करना मेरा कर्तव्य है और में उसे पूरी तरह निभाता हू। आप का हर सुख दुख मेरा सुख दुख है और में उसमें बराबर का भागीदार हूं।

दिलावर ने कहा कि रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र में जब विकास के काम करवाए जाते हैं तो माताओं और बहनों का विशेष ध्यान रखा जाता है और उनकी कोशिश होती है कि ऐसे काम कराए जाए जिससे माताओं और बहनों की रोजमर्रा की समस्याओं का समाधान हो सके। इसी तरह सुकेत के श्रीकृष्ण मांगलिक भवन में लाडली बहन रक्षा सूत्र समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सुकेत की माताओं और बहनों ने भी दिलावर को राखी बांधी।