राजस्थान की 63000 आंगनबाड़ियों में छोटे बच्चों ने गाया वंदे मातरम्

जयपुर। राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर राजस्थान में आयोजित हो रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत गुरुवार को महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत निदेशालय समेकित बाल विकास सेवाएं (आईसीडीएस) की ओर से प्रदेश की 63 हजार आंगनबाड़ियों में छोटे बच्चों ने सामूहिक रूप से वंदे मातरम् का गायन किया।

आईसीडीएस निदेशक वासुदेव मालावत ने बताया कि देशभक्ति की भावना को जागृत करने वन्दे मातरम् गीत के गायन से राष्ट्र के स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया गया।

मालावत ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में वंदे मातरम् गीत की ऐतिहासिक भूमिका के सम्मान में नागरिकों में देशभक्ति, एकता एवं आत्मनिर्भरता की भावना जाग्रत करने के उद्देश्य से आयोजित हो रहें कार्यक्रमों की श्रृंखला में ही यह आयोजन किया गया।