जयपुर के एसएमएस स्टेडियम को बम से उड़ाने की फिर धमकी

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम (एसएमएस) को बम से उड़ाने की बुधवार को फिर धमकी मिली।

राजस्थान खेल परिषद कार्यालय के आधिकारिक ईमेल आईडी पर सुबह इस प्रकार का ईमेल आने के बाद पुलिस टीम एवं बम निरोधक दस्ते ने एसएमएस स्टेडियम में कार्यरत कर्मचारियों को बाहर निकाल कर तलाशी ली लेकिन जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। ई-मेल में लिखा था कि पाकिस्तान से पंगा नहीं लेना है, हमारे पास भारत में पाकिस्तान के स्लीपर सेल है।

इसके बाद दोपहर को एक ही दिन में दूसरी बार एसएमएस स्टेडियम को बम से उडाने का दूसरा ईमेल आया। जिसमें लिखा कि इस ईमेल को हल्के में न ले। पुलिस दुष्कर्म पीड़िता को न्याय दिलाए बिना ही सो रही है। इस प्रकार पिछले सात दिन में एसएमएस स्टेडियम को बम से उडाने की पांच बार धमकी मिल चुकी है।

पहले आठ मई, 12 मई, 13 मई एवं बुधवार को दो बार ईमेल भेजकर धमकी दी गई है। उल्लेखनीय है कि एसएमएस स्टेडियम में आगामी 18 मई को आईपीएल टी-20 का क्रिकेट मैच होना है।