सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर असफिया बानो की मुम्बई-पुणे एक्सप्रेस-वे हादसे में मौत

मुम्बई। उत्तर प्रदेश के लखनऊ की 22 वर्षीया सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर असफिया बानो की रविवार तड़के मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर पनवेल के पास एक सड़क हादसे में मौत हो गई। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

गौरतलब है कि असफिया बानो और मोहम्मद फरीद खान के सोशल मीडिया पर दस लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। आधी रात के आसपास पलासपे हाइवे पुलिस चौकी के पास उनकी टोयोटा क्रूजर के पलट जाने के बाद सिर में गंभीर चोट लगने से मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पंद्रह दिन पहले असफिया खान अपने दोस्तों के साथ मुम्बई आई थी, और उनका ग्रुप लोनावला जा रहा था। इसी दौरान वाहन चालक नूर आलम खान (34) ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी एक कंक्रीट बैरियर से टकरा कर कईं बार पलट गई।

इस हादसे में गाड़ी में सवार मोहम्मद अरबाज मोहम्मद अहमद, मोहम्मद आरिफ मोहम्मद आजम और रिजवान खान गंभीर रूप से घायल हो गए। पनवेल तालुका पुलिस ने सभी घायलों को कामोठे स्थित एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां असफिया खान को मृत घोषित कर दिया गया। अन्य लोगों को इलाज के लिए मुंबई के कूपर अस्पताल भेज दिया गया है।

सहायक पुलिस निरीक्षक सुभाष डिगे ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गाड़ी को तेज गति से चलाने के कारण यह दुर्घटना हुई। उन्होंने बताया कि एयरबैग की वजह से चार लोगों की जान बच गई। लेकिन असफिया खान को पिछली सीट पर सिर में गंभीर चोटें आईं। दुर्घटना इतनी भयंकर थी कि गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।