अजमेर जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण के लिए प्रशिक्षण आयोजित

अजमेर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राजस्थान राज्य में शीघ्र SIR (Special Intensive Revision) विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाने के लिए सभी अधिकारियों/कार्मिकों को प्रशिक्षित किए जाने के क्रम में अजमेर जिले में प्रत्येक ERO स्तर पर 28 जुलाई से 1 अगस्त तक मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा तैयार कराए गए प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर 50-50 के ग्रुप में समस्त BLO का प्रशिक्षण दे रहे हैं।

इसके क्रम में गुरुवार को अजमेर उत्तर का प्रशिक्षण रीट कार्यालय में तथा अजमेर दक्षिण का प्रशिक्षण माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कार्यालय के कॉन्फ्रेंस रूम में क्रमश अतिरिक्त कलक्टर (शहर) एवं उपखंड अधिकारी की उपस्थिति एवं निर्देशन में संपादित किया गया।

उक्त प्रशिक्षण का सुपरविजन निर्वाचन के रोल ऑब्जर्वर संभागीय आयुक्त ने भी किया साथ ही प्रशिक्षण में संबंधित BLO एवं सुपरवाइजर को SIR से संबंधित जानकारी दी गई।

प्रशिक्षण के पश्चात सभी प्रशिक्षणार्थियों से ग्रुप बनाए जाकर वास्तविक रोल प्ले एक्ट कराया गया। सीईओ कार्यालय जयपुर से प्राप्त लिंक के आधार पर ऑन लाइन परीक्षा आयोजित कराई गई। उक्त प्रशिक्षण में अजमेर जिले का नाम प्रशिक्षण की गुणवत्ता अनुसार टॉप पांच जिलों में से 4 स्थान प्राप्त है। अजमेर उत्तर में प्रशासनिक अधिकारी सतीश कुमार सैनी एवं चंद्र शेखर प्राचार्य ने मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षण दिया।