श्रीगंगानगर। राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले की पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार से अर्जित काले धन पर कड़ा प्रहार करते हुए सादुलशहर के एक नशा तस्कर रोहित वधवा की एक लग्जरी मोटरसाइकिल को कुर्क कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक डॉ अमृत दुहन ने शुक्रवार को बताया कि सादुलशहर निवासी रोहित वधवा (32) ने नशे की तस्करी से कमाए गए धन से अपने नाम से दो महंगी मोटरसाइकिलें और एक कार खरीदी थी।
पुलिस ने अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, सादुलशहर के आदेश पर रोहित वधवा की एक मोटरसाइकिल को विधिवत कुर्क कर लिया। यह मोटरसाइकिल नशे की अवैध कमाई से खरीदी गई थी, जिसे अब सरकारी खजाने में जमा किया जाएगा।
डॉ. दुहन ने कहा कि जिले में नशा तस्करों की अवैध तरीके से कमाई गई एक-एक पाई को जब्त किया जाएगा। रोहित वधवा की बाकी चल-अचल संपत्तियों की भी गहन जांच चल रही है। जल्द ही उन्हें भी कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी।
कार में अवैध रूप से पोस्त ले जाते दो अरेस्ट, एक फरार
श्रीगंगानगर जिले के राजियासर थाना क्षेत्र में शनिवार को पुलिस ने एक कार में पोस्त की तस्करी करते दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बीकानेर रेंज में पुलिस के विशेष दल ने सुबह एक कार में जा रहे तीन व्यक्तियों को जांच के लिए रोका। पुलिस को देखकर एक व्यक्ति कार से उतरकर भाग गया। पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश के नंबर वाली कार की तलाशी लेने पर 87 किलो 700 ग्राम अवैध डोडा-पोस्त बरामद हुआ।
पुलिस ने बताया कि इस पर कार में सवार अशोक (29) और अनिल बिश्नोई को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि फरार हो जाने वाले की पहचान सुनील बिश्नोई के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि दोनों के खिलाफ मादक द्रव्य एवं मनोत्तेजक पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।



