अलवर : 8 साल की बालिका को आवारा कुत्तों ने नोंच डाला, मौत

अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के बानसूर खंड श्यामपुर की ढाणी गांव में आवारा कुत्तों ने एक बालिका पर हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बानसूर के गांव श्यामपुरा की ढाणी बगावाली में रविवार को 8 साल की मोनिका पर कुत्तों ने हमला कर दिया। जिसमें बालिका बुरी तरह से घायल हो गई। बालिका को गंभीर हालात में बानसूर उप जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मोनिका के पिता अशोक कुमावत ने बताया कि घटना शाम चार बजे के करीब श्यामपुरा गांव के बगावाली की है। जहां मासूम मोनिका घर से दुकान पर सामान लेने जा रही थी। इस दौरान गांव में घूमने वाले आवारा छह से सात कुत्तों ने बालिका को पकड़ दिया और जगह-जगह से नोच नोंच कर खा गए।

इसी दौरान आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बालिका को कुत्तों के चुंगल से छुड़वाया। कुत्तों ने बालिका के श्वास नली पर हमला कर दिया जिसके कारण बालिका की दम घुटने से मौत हो गई। बालिका के परिजन बानसूर उप जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने देखकर बालिका को मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और पुलिस ने मृतका का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया और आगामी कार्रवाई में जुट गई है।

बावन किलोग्राम गांजा सहित एक आरोपी अरेस्ट

अलवर जिले के बड़ौदामेव थाना पुलिस ने 52 किलो गांजा सहित एक आरोपी को गिरफ्तार कर इसके कब्जे से एक कार जब्त की गई है। पुलिस ने बताया कि वांछित अपराधियों की धरपकड एवं अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान बनेसिंह उप निरीक्षक थानाधिकारी के नेतृत्व में टीम ने खुर्शीद (40) निवासी नकलपुर थाना पुन्हाना जिला नूंह हरियाणा को एक कार में 52 किलो 267 ग्राम गांजा अवैध रूप से परिवहन करते हुये पाये जाने पर गिरफ्तार किया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर अनुसंधान जारी है।