सुप्रीम कोर्ट ने गायिका नेहा राठौर की मुकदमा रद्द करने की याचिका खारिज की

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के पहलगाम आतंकवादी हमले पर कथित भड़काऊ सोशल मीडिया पोस्ट करने के मामले में दर्ज आपराधिक मुकदमा रद्द करने की उनकी याचिका पर विचार करने से सोमवार को इनकार कर दिया।

न्यायमूर्ति जेके माहेश्वरी और न्यायमूर्ति विजय बिश्नोई की पीठ ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के उस आदेश में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया, जिसमें मामले की जाँच जरूरी बताया गया था।

पीठ ने यह कहते हुए कि आरोप तय करते समय याचिकाकर्ता कथित तौर पर अपने ऊपर लगे भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने के सहित कुछ आरोपों को रद्द करने का मुद्दा उठा सकती है, याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया।
नेहा ने उच्च न्यायालय से राहत नहीं मिलने पर शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाया था।