महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय भरतपुर के निलंबित कुलगुरू रमेश चन्द्रा को पद से हटाया

भरतपुर/जयपुर। राजस्थान में महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय भरतपुर के निलंबित कुलगुरू प्रोफेसर रमेश चन्द्रा को पद से हटाया दिया गया हैं।

राज्यपाल एवं कुलाधिपति हरिभाऊ किसनराव बागडे ने मंगलवार को महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय, भरतपुर के निलंबित कुलगुरू प्रो. रमेश चंद्रा को राज्य सरकार के परामर्श से कुलाधिपति के रूप में प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए तत्काल प्रभाव से हटाने के आदेश जारी किए हैं।

जारी आदेश के तहत प्रो. चंद्रा के विरुद्ध विश्वविद्यालय अधिनियम एवं परिनियमों की पालना नहीं करने, विश्वविद्यालय संसाधनों एवं निधियों का दुरुपयोग करने और अनियमित भुगतान के अलावा नियम-प्रावधानों के विपरीत जाकर मनमर्जी से कार्य करने, वित्त विभाग के नियमों का उल्लघंन कर विश्वविद्यालय को वित्तीय हानि पहुंचाने के आरोप प्रमाणित पाये गए हैं।

प्रो. चन्द्रा को हटाने के जारी आदेशों के तहत प्रमाणित आरोपों के संबंध में युक्तियुक्त व्यक्तिश: सुनवाई का अवसर दिया गया और सुनवाई के दौरान उनके द्वारा प्रस्तुत प्रत्युत्तर का परीक्षण किया गया। परीक्षण मे पाया गया कि विश्वविद्यालय के अधिनियम के उपबन्धों का कार्यान्वयन करने में जानबूझकर उनके द्वारा लोप कर निहित शक्तियों का दुरुपयोग किया गया है।