स्वामी विवेकानन्द तकनीकी विश्विद्यालय के उप-कुलसचिव चन्द्राकर की तालाब में दलदल में फंसने से मौत

दुर्ग। छत्तीसगढ़ में दुर्ग जिले के भिलाई स्थित स्वामी विवेकानन्द तकनीकी विश्विद्यालय के उप-कुलसचिव भास्कर चन्द्राकर की तालाब में दलदल में फंसने से मौत हो गई है।

प्रोफेसर भास्कर गुरुवार शाम पांच बजे कार्यालयीन समय के बाद मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) के साथ अपने उतई स्थित प्लाट देखकर वापस रायपुर जा रहे थे। तभी ग्राम पतोरा (उतई) से गुजरते समय कमल का फूल तोड़ने के लिए वहां के तालाब में उतरे थे, लेकिन कमल के जड़ों और दलदल की वजह से वे बाहर नहीं आ सके, फिर सहकर्मी ने गांव वालों की सहायता से उन्हें तुरंत तालाब से निकालकर सीपीआर दिया और उन्हें तत्काल निजी अस्पताल ले जाया गया।

उन्हें बीएसपी के सेक्टर 9 अस्पताल रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सीएसवीटीयू के कुलपति डॉ. अरुण अरोरा ने घटना की पुष्टि की है। मूल रूप से रायपुर निवासी डॉ. चंद्राकर ने साल से सीएसवीटीयू में प्रतिनियुक्ति पर थे। मूल पदस्थापना जगदलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में थी।
चंद्राकर के शव का आज दुर्ग में पोस्टमार्टम किया जाएगा।