‘कल्याणी कास्ट-टेक लिमिटेड’ का आइपीओ 8 नवंबर को खुलकर 10 नवंबर 2023 को होगा बंद

जयपुर। नई दिल्ली आधारित कंपनी ‘कल्याणी कास्ट-टेक लिमिटेड’ विभिन्न प्रकार के कार्गो कंटेनर और संबंधित कंपोनेंट्स बनाने वाली विशेषज्ञ कंपनी है। कंपनी द्वारा कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं की पूर्ति और सामान्य कॉर्पोरेट आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु बीएसई एसएमई प्लेटफार्म पर आईपीओ लाया जा रहा है। कंपनी का आइपीओ बीएसई एसएमई प्लेटफार्म पर 8 नवंबर, 2023 को खुलकर 10 नवंबर 2023 को बंद होगा। कंपनी द्वारा बुक बिल्ट इश्यू प्रणाली से 21,66,000 शेयर जारी कर अपर प्राइज बैन्ड के आधार पर 30,10,74000 रुपए जुटाए जा रहे हैं। कंपनी के आईपीओ का प्रबंध प्रमुख लीड मैनेजर कंपनी ग्रेटेक्स कॉर्पोरेट सर्विसेज लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है।

कंपनी की स्थापना वर्ष 2012 में हुई थी, शुरुआत में कंपनी ने कास्टिंग के व्यवसाय से शुरुआत की थी जिसके लिए कंपनी ने हरियाणा के रेवाड़ी में एक कास्टिंग यूनिट शुरू की थी। कंपनी के पास क्लास ए फाउंड्री है। 2019 से कम्पनी ने कंटेनर बनाने के छेत्र में कदम रखा|

कंपनी ने खुद को एक कंटेनर निर्माण विशेषज्ञ या कंटेनर सॉल्यूशन प्रोवाइडर के रूप में स्थापित किया है। कंटेनर व्यवसाय से कंपनी को कुल व्यवसाय का तकरीबन 97 फ़ीसदी हासिल हो रहा है। वर्तमान में कंपनी 40′ कोईल कंटेनर्स, 42’कोईल कंटेनर्स,40′ ड्राफ्ट कंटेनर्स, क्यूबोइड कंटेनर्स और 20′ साइड एक्सेस कंटेनर्स का निर्माण विशेष तौर पर कर रही है। कंपनी प्रबंधन का मानना है कि भारत सरकार का एक्सपोर्ट बढ़ाने पर विशेष फोकस है और इसके साथ ही भारत सरकार एक्सपोर्ट को सुरक्षित करने के लिए देश में ही अधिक से अधिक कंटेनर्स निर्माण गतिविधियों को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है।

वर्तमान में तकरीबन 10,000 कंटेनर देश में निर्मित हो रहे हैं और आगे जाकर देश में 50,000 कंटेनर्स निर्मित होने की संभावना है। देश में विकसित हो रहे रेलवे फ्रेट कॉरिडोर से कंटेनर्स की मांग में अच्छी खासी वृद्धि देखने को मिलेगी। रोड ट्रांसपोर्ट के मुकाबले रेलवे से माल का ट्रांसपोर्टेशन काफी सस्ता पड़ता है।

वित्त वर्ष 2023 में कंपनी ने तकरीबन 2100 कंटेनर्स निर्मित किए हैं और कंपनी प्रबंधन का मानना है कि आने वाले 5 सालों में कंपनी 20,000 कंटेनर्स की सालाना निर्माण क्षमता को हासिल करने में सक्षम हो सकती है। कंपनी भारतीय रेलवे, खनन उद्योग, सीमेंट उद्योग, रसायन और उर्वरक और बिजली संयंत्रों में लगी कंपनियों जैसे ग्राहकों को सेवाएं प्रदान करती है। वित्त वर्ष 2023 में कंपनी की कंटेनर निर्माण क्षमता 3000 कंटेनर प्रतिवर्ष दर्ज की गई जबकि फाउंड्री प्रोडक्ट्स की निर्माण क्षमता 700 मैट्रिक टन प्रतिवर्ष दर्ज की गई।

वित्त वर्ष 2023 में 63.36 करोड़ रुपए का राजस्व एवं 8.03 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ अर्जित किया है। वित्त वर्ष 2024 की जून तिमाही में कंपनी ने 24.67 करोड़ रुपए का राजस्व एवं 2.93 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ अर्जित किया है। वित्त वर्ष 2024 की जून तिमाही तक कंपनी की कुल असेट 30.59 करोड़ रुपए, नेटवर्थ 17.17 करोड़ रुपए दर्ज किया गया है। वित्तीय परिणामों से स्पष्ट हो रहा है कि कंपनी की बिक्री और लाभ साल दर साल काफी अच्छी गति से बढ़ रहे हैं।

नरेश कुमार कंपनी के प्रबंध निदेशक ओर प्रमोटर के तौर पर नियुक्त है, जावेद असलम कंपनी के प्रमोटर हैं। वें कंपनी को रणनीतिक मार्गदर्शन प्रदान करते हैं । नथमल बंगानी कंपनी के प्रमोटर हैं। उनके पास वित्तीय प्रदर्शन की निगरानी करने और वित्तीय स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए सूचित निर्णय लेने का 25 वर्षों से अधिक का अनुभव है। कमला कुमारी जैन कंपनी की प्रमोटर हैं,उन्हें बजट प्रबंधन में एक दशक से अधिक का अनुभव है। मुस्कान बंगानी कंपनी की प्रमोटर हैं। वें कंपनी के निदेशक मंडल में अपना कानूनी अनुभव लाती हैं।

fOR MORE INFO DOWNLOAD SME IPO NOTE