हनुमानगढ़। राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले में कलेक्टर कार्यालय को बम से उड़ाने की सोमवार को धमकी मिलने से स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया।
अज्ञात व्यक्ति द्वारा भेजे गए ई-मेल में कलेक्टर कार्यालय को निशाना बनाने की बात कही गई है, जिसके बाद तुरंत सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। धमकी मिलते ही जिला प्रशासन ने पूरे कलेक्टर कार्यालय परिसर को सतर्क कर दिया।
स्टाफ और कर्मचारियों को कार्यालय भवन के अंदर प्रवेश करने से पूरी तरह मना कर दिया गया है। वे सभी कार्यालय परिसर में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने एकत्रित होकर स्थिति की जानकारी ले रहे हैं।
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच और सघन जांच अभियान चलाया। बम निस्तारण दस्ता, डॉग स्क्वॉड और अन्य सुरक्षा दल भवन के चप्पे-चप्पे की तलाशी ले रहे हैं। हालांकि अब तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है लेकिन जांच जारी है।
उधर पुलिस का साइबर प्रकोष्ठ का दल धमकी भरे ई-मेल की गहन जांच में जुटा हुआ है। ई-मेल की आईपी एड्रेस और भेजने वाले की पहचान करने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक सहित सभी उच्च अधिकारी परिसर में मौजूद हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
यह घटना ऐसे समय में हुई है जब राज्य के विभिन्न हिस्सों में इसी तरह की धमकियां मिल रही हैं। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने का अनुरोध किया है। जांच पूरी होने तक कार्यालय में सामान्य कामकाज प्रभावित हुआ।



