अगरतला। त्रिपुरा पुलिस ने पश्चिम त्रिपुरा के मोहनपुर के सिधाई पुलिस थाने के अंतर्गत अभिचरण में जादू-टोना के संदेह में एक महिला की हत्या के मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है।
पीड़िता का नाम नंदा रानी देबबर्मा है जिसपर कथित रूप से 26 अक्टूबर को हमला किया गया और उसे फांसी पर लटका दिया गया। आरोपियों के अनुसार नंदा ने जादू-टोना किया था जिससे उनके परिवार में बीमारियां फैल गईं। परिवार का सामाजिक बहिष्कार की धमकियां मिलने के कारण कई दिनों तक इस घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई।
मामला तब प्रकाश में आया जब उसकी बहन तक्षती देबबर्मा ने 28 अक्टूबर को शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को कब्र से निकाला और पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। तीन संदिग्धों को पास के जंगल से पकड़ लिया गया जबकि बाकी दो की तलाश जारी है। आगे किसी भी तरह की अशांति से बचने के लिए गांव में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।



