चूरू में किशोरी के यौन शोषण और हत्या का डीएनए टेस्ट से हुआ खुलासा

0

चूरू। राजस्थान में चूरू जिले के बीदासर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक युवक को किशोरी की यौन शोषण के दौरान गर्भवती होने पर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बुधवार को बताया कि पिछले महीने आठ दिसम्बर काे घटियाल गांव की एक बंद खान में एक किशोरी का शव बरामद हुआ था। उसकी शिनाख्त होने के बाद उसके पिता ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी नाबालिग बेटी घर से शौच के लिए गई थी, लेकिन लौटकर नहीं आई। इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने इस आधार पर हत्या का मामला दर्ज करके जांच शुरू की।

उन्होंने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किशोरी के छह महीने का गर्भ होने की जानकारी सामने आई। पुलिस ने वैज्ञानिक तरीके से जांच कराते हुए भ्रूूण का डीएनए टेस्ट कराया। इसके बाद आसपास के संदिग्ध युवकों का डीएनए नमूने लेकर उन्हें फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) भेजा गया। रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने कल देर शाम कृष्ण उर्फ सुनील मेघवाल (21) निवासी घटियाल को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पूछताछ में पता चला कि सुनील ने ही नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर यौन शोषण का शिकार बनाया था। इससे किशोरी गर्भवती हो गई। जब आरोपी को इसकी जानकारी हुई तो योजनाबद्ध तरीके किशोरी को गांव के पास स्थित बंद खान की ओर ले गया। वहां गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव को वहीं छोड़कर फरार हो गया। बाद में वह किशोरी के परिजनों के साथ हत्यारे की तलाश में घूमता रहा।