तीन उपखंड अधिकारी एवं एक तहसीलदार एपीओ

जयपुर। राजस्थान में काम में लापरवाही बरतने पर तीन उपखंड अधिकारियों एवं एक तहसीलदार को एपीओ (आगामी आदेश तक पदस्थापन की प्रतीक्षा) कर दिया गया हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की रविवार को कलक्टरों के साथ हुई वीडियो कांफ्रेंस में मिले फीडबैक में इन अधिकारियों पर यह गाज गिरी।

कार्मिक विभाग ने जिन उपखंड अधिकारियों को एपीओ किया उनमें भीलवाड़ा जिले में माण्डल के उपखंड अधिकारी छोटू लाल शर्मा, सवाईमाधोपुर के उपखंड अधिकारी अनुप सिंह और जालोर जिले में बागौड़ा उपखंड अधिकारी हरी सिंह चारण शामिल हैं जिन्हें प्रशासनिक कारणों से आगामी आदेशों तक पदस्थापन आदेशों की प्रतीक्षा में रखा गया है। ये अपनी उपस्थिति कार्मिक विभाग में देंगे।

इसी तरह बागौड़ा तहसीलदार मोहन लाल को भी प्रशासनिक कारणों से आगामी आदेशों तक पदस्थापन आदेशों की प्रतीक्षा में रखा गया हैं और वह अपनी उपस्स्थि राजस्थ्व मण्डल राजस्थान अजमेर में देंगे।