रणथम्भौर में सिंह द्वार पर श्रद्धालुओंं के बीच बाघिन आने से मची अफरा तफरी

सवाईमाधोपुर। राजस्थान में सवाईमाधोपुर जिले के रणथम्भौर के गणेश मार्ग स्थित सिंह द्वार पर शुक्रवार सुबह बाघिन सुल्ताना की शाही दस्तक से मौके पर मौजूद श्रद्धालुओं में अफरा तफरा मच गई।

वन विभाग के सूत्रों ने बताया कि द्वार पर वाहनों की जांच के दौरान क्यू आर स्कैनिंग में मशीन की तकनीकी खराबी से सफारी वाहनों की लंबी कतार लग गई। वहीं श्रद्धालुओं की आवाजाही से मार्ग में जाम लग गया। इसी बीच जंगल की रानी सुल्ताना टी-107 अप्रत्याशित रूप से वहां आ गई।

इससे श्रद्धालु, पर्यटक वाहनों में बैठे सैलानी, गाइड और वाहन चालक बुरी तरह से सहम गए। इससे मौके पर अफरा तफरी मच गई। सूत्रों ने बताया कि कुछ देर बाद सुल्ताना के वापस जंगल की तरफ जाने पर सभी ने राहत की सांस ली।