भारतीय सेना के शौर्य एवं पराक्रम के सम्मान में रविवार को तिरंगा वाहन रैली

अजमेर। भारतीय सेना के शौर्य एवं पराक्रम को सम्मान देने के लिए रविवार को सकल राष्ट्र भक्त की ओर से विशाल भव्य तिरंगा वाहन रैली आयोजित की जाएगी। रैली शाम 4 बजे सम्राट पृथ्वीराज चौहान महाविद्यालय से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए विजय स्मारक बजरंग सर्किल पर समाप्त होगी।

रैली सम्राट पृथ्वीराज चौहान महाविद्यालय से केसरगंज, डिग्गी चौक, प्लाजा टॉकीज, न्यू मैजेस्टिक सिनेमा, मदार गेट, नला बाजार, दरगाह बाजार, धान मंडी, लक्ष्मी चौक, नया बाजार चौपड़, आगरा गेट, उतार नसिया महावीर सर्किल रहेगा। रैली में भाग लेने वाले सभी राष्ट्रभक्तों को प्रारंभ स्थल पर तिरंगा ध्वज उपलब्ध कराए जाएंगे।
सकल राष्ट्र भक्त ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस राष्ट्रभक्तिपूर्ण रैली में शामिल होकर भारतीय सेना के प्रति अपना सम्मान व्यक्त करें।

इस आयोजन में भारत विकास परिषद, लाडली घर, अपना घर, आर्य वीर दल, लायंस क्लब्स इंटरनेशनल, रोटरी क्लब इंटरनेशनल, हिंद सेवा दल, आर्य समाज, श्री रामायण मंडल, पंछी एक डाल के, सर्व धर्म सभा रेड क्रॉस सोसाइटी, इंडियन लेडीज क्लब, कला अंकुर, सिंधी युवा संगठन, ग्रीन आर्मी अजमेर, अजयमेरु सोशल लेडीज सोसाइटी, फ्लाइंग बर्ड सोसाइटी एवं माहेश्वरी सेवादल जैसे विभिन्न संगठनों का सक्रिय सहयोग रहेगा। भाजपा कार्यकर्ताओं ने शक्ति केंद्र स्तर पर रैली के प्रचार-प्रसार के लिए पत्रक एवं पीले चावल वितरित किए हैं।