सवाई माधोपुर। राजस्थान में बीसलपुर बांध से गुरुवार शाम छह हजार क्यूसेक पानी की निकासी के चलते सवाईमाधोपुर में बनास नदी के जलस्तर में बढ़ोत्तरी से चौथ का बरवाड़ा-शिवाड़ मार्ग पर आवागमन एवं यातायात अवरुद्ध हो गया है।
आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि इस मार्ग के अवरूद्ध हो जाने से सबसे ज्यादा परेशानी शिवाड़ एवं आसपास के अन्य कई गांवों के लोगों को उठानी पड़ रही है। उन्हें 25 किलोमीटर दूर शिवाड़ पहुंचने के लिए अब 70 किलोमीटर का रास्ता तय करना पड़ेगा।
उधर, बीसलपुर बांध की जलनिकासी से चौथ का बरवाड़ा तहसील क्षेत्र में बनास नदी में बढ़ रहे जलस्तर को देखते प्रशासन ने चेतावनी जारी करके बनास नदी से होकर जाने वाले सभी मार्गों को मिट्टी डालकर दोनों ओर से बंद कर दिया है। लोगों से निचले क्षेत्रों से दूर रहने की सलाह दी गई है। साथ ही यहां सुरक्षा के लिए पुलिस जवानों की तैनाती की गई है।
उल्लेखनीय है वर्ष 2004 में बीसलपुर बांध में सबसे पहले पानी रोका गया था। उसके बाद यह पहला मौका है जब जुलाई में बीसलपुर बांध से पानी की निकासी की गई है। इससे पहले अगस्त एवं सितंबर में ही इसके गेट खोले गए थे, लेकिन इस बार जुलाई में हुई जबरदस्त बारिश के चलते ऐसी स्थिति आई है।
रील बनाने के प्रयास में नदी गिरा युवक
सवाई माधोपुर के सूरवाल थाना क्षेत्र में शुक्रवार को कोटा-लालसोट मेगा हाइवे पर रील बना रहा एक युवक बनास नदी में गिरकर बह गया। चंदू खटीक अपने साथियों के साथ दुब्बी बनास पुलिस पर रील बना रहा था कि अचानक असंतुलित होने से वह बनास नदी में गिरकर तेज बहाव में बह गया। उसके साथियों के चीख पुकार करने पर आसपास के लोग वहां पहुंच गए। सूत्रों ने बताया कि पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और युवक की तलाश में जुट गई। चंदू का अब तक सुराग नहीं लगा है। उसकी तलाश की जा रही है।