चित्तौड़गढ़। राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक ट्रक एवं ट्रेलर की टक्कर से दोनों वाहनों में आग लगने से ट्रेलर चालक मौत हो गई है।
पुलिस सूत्रोंं ने बुधवार को बताया कि गंगरार स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीलवाड़ा की ओर जा रहे प्याज से भरे ट्रक का टायर फट गया, इससे वह अनियंत्रित हो गया। उसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रेलर उससे टकरा गया। टक्कर होते ही दोनों वाहनों में आग लग गई।
पुलिस ने बताया कि आग लगते ही ट्रक के चालक एवं खलासी ने कूदकर अपनी जान बचा ली, लेकिन ट्रेलर चालक केबिन में ही फंस गया। सूचना मिलते ही पुलिस एवं दमकलें मौके पर पहुंची। दमकलकर्मियों ने दो घंटे के बाद आग पर काबू पाया तब तक ट्रेलर चालक का बुरी तरह जला शव मिला। पुलिस ने शव के अवशेषों को गंगरार अस्पताल में रखवाया गया है। मृतक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।