अजमेर। लगातार अनुपस्थित रहने, आदेशों की अवहेलना तथा राजकीय कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही एवं अनुशासनहीनता के कारण तत्कालीन छछुन्दरा भिनाय पटवारी रामअवतार चौधरी को राजकीय सेवा से पृथक किया गया है।
जिला कलक्टर लोक बन्धु ने बताया कि तत्कालीन पटवारी रामअवतार चौधरी द्वारा पदस्थापन आदेश की अवहेलना कर अनुपस्थित रहकर वर्ष 2022 में कार्यभार का हस्तान्तरण नहीं किया गया। वर्ष 2023 में 5 दिवस के अवकाश के विरूद्ध अब तक अनुपस्थित रहे। कारण बताओ नोटिस भी समय-समय पर जारी किए गए। साथ ही व्यक्तिगत सुनवाई का भी अवसर दिया गया।
इनके द्वारा किए गए आदेशों की अवहेलना के कृत्य को राजकीय कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही एवं अनुशासनहीनता पर सीसीए नियमों के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए रामअवतार चौधरी को राजकीय सेवा से पृथक (रिमूवल फ्रॉम सर्विस) किया गया है। इन्हें अनुपस्थित अवधि का कोई परिलाभ देय नहीं होगा।



