जयपुर। पश्चिम रेलवे के महेसाना-पालनपुर रेलखंड के मध्य दोहरीकरण कार्य के तहत सिद्धपुर स्टेशन पर किए जा रहे तकनीकी कार्य के कारण कई रेलसेवाए सिद्धपुर स्टेशन पर ठहराव नहीं करेगी।
पश्चिम रेलवे के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इस कारण गाडी संख्या 79438 आबूरोड-महेसाना रेलसेवा जो 28 से 30 मई तक आबूरोड से प्रस्थान करेगी, यह रेलसेवा सिद्धपुर स्टेशन पर ठहराव नहीं करेगी। इसी तरह 27 से 29 तक जम्मूतवी से प्रस्थान करने वाली गाडी संख्या 19224 जम्मूतवी-साबरमती रेलसेवा, गाडी संख्या 19032, इस दौरान योगनगरी ऋषिकेष से रवाना होने वाली योगनगरी ऋषिकेष -साबरमती रेलसेवा एवं दौलतपुर चौक से प्रस्थान करने वाली गाडी संख्या 19412 दौलतुपर चौक -गांधीनगर कैपिटल रेलसेवा सिद्धपुर स्टेशन पर ठहराव नहीं करेगी।
इसी प्रकार 28 से 30 मई तक जोधपुर से प्रस्थान करने वाली गाडी संख्या 14821 जोधपुर-साबरमती रेलसेवा, 27 से 29 मई तक श्रीगंगानगर से प्रस्थान करने वाली गाडी संख्या 14701 श्रीगंगानगर- बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा सिद्धपुर स्टेशन पर ठहराव नहीं करेगी।
इसके अलावा 27 मई को देहरादून से चलने वाली गाडी संख्या 19566 देहरादून- ओखा रेलसेवा, गाडी संख्या 22916 हिसार – बांद्रा टर्मिनस (साप्ताहिक) रेलसेवा एवं 29 मई को जोधपुर से प्रस्थान करने वाली गाडी संख्या 16507 जोधपुर – बेंगलुरु रेलसेवा (साप्ताहिक) रेलसेवा सिद्धपुर स्टेशन पर ठहराव नहीं करेगी।