कोटा में शराब व्यापारी पर जानलेवा हमले के दो आरोपी अरेस्ट

कोटा। राजस्थान में कोटा के शराब व्यापारी संदीप सोलंकी पर हुए जानलेवा हमले के दो मुख्य आरोपियों मनीष कुमार नरवाल (22) और अब्दुल तोसिब उर्फ तोसिबा (19) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक कोटा शहर तेजस्विनी गौतम ने गुरुवार को बताया कि दो अक्टूबर को सुबह करीब साढ़े छह बजे संदीप सोलंकी पर एक मोटरसाइकिल पर आये चार लड़कों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाई, जो उनके उनके कमर और पैरों में लगीं। इसके बाद हमलावरों ने उन्हें घेरकर लात-घूंसों से पीटा और चाकू से वार किया।

उन्होंने बताया कि घटना के बाद से ही पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरु कर दी। जांच के दौरान सामने आया कि हमला पुरानी रंजिश के चलते किया गया। इस पर पुलिस ने आरोपियों की शिनाख्त की और दो बाल अपचारियों को निरुद्ध किया। बुधवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस दल ने रावतभाटा मार्ग पर मोटर साइकिल पर जा रहे दो आरोपियों को घेर लिया।

पुलिस से बचने के प्रयास में आरोपियों की मोटर साइकिल कच्चे रास्ते पर अनियंत्रित होकर गिर गई। इससे दोनों घायल हो गए। उन्हें तुरंत एमबीएस अस्पताल ले जाया गया। गौतम तेजस्विनी ने बताया कि उनकी पहचान मनीष नरवाल और अब्दुल तौसीब के रूप में हुई। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में दो बाल अपचारियों को पहले ही निरुद्ध किया जा चुका है।

वृद्ध महिलाओं को लूटने वाला इनामी गिरोह अरेस्ट

कोटा के किशोरिपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने वृद्ध महिलाओं और आम लोगों को रुपयों का झांसा देकर ठगी करने वाले महाराष्ट्र के एक शातिर गिरोह के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने गुरुवार को बताया कि दिलीप कोली (40), शिवाजी कोली (35), सन्तोष काले (30) और अविनाश काले (25) (सभी महाराष्ट्र) को गिरफ्तार किया है। प्रत्येक आरोपी पर 10 हजार रुपए का नकद इनाम घोषित था।

गौतम ने बताया कि यह गिरोह संगठित रूप से काम करता है। ये अकेली या वृद्ध महिलाओं को किसी बहाने से कम भीड़भाड़ से दूर ले जाते थे और उनके जेवर आदि लूट लेते थे।