चित्तौड़गढ़। राजस्थान में चित्तौड़गढ़ में गुरुवार को अचानक चलती वैन में आग लगने से उसमें सवार दो बच्चे झुलस गए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मरमी निवासी कांशीराम वैन लेकर गांधीनगर स्थित अपने किसी रिश्तेदार से मिलकर जैसे ही रवाना हुये उसमें आग लग गई। तत्काल उन्होंने वैन रोक दी और उसमें सवार अपने दो पुत्रों भावेश एवं करण को बाहर निकालने लगे, लेकिन हल्की बरसात के बावजूद तेजी से फैली आग से दोनों झुलस गये। दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें भर्ती कर लिया गया।
सूचना मिलने पर पुलिस एवं दमकल पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया। इसी दौरान वैन में लगे गैस किट में विस्फोट हो गया। हालांकि इससे किसी को नुकसान नहीं हुआ। घटना में वैन पूर्णतः जल गई। पुलिस घटना की जांच कर रही है। दोनों बच्चे खतरे से बाहर बताए गए हैं।
एक अन्य घटना में सुबह गंगरार क्षेत्र में स्कूली बच्चों से भरी एक वैन बरसाती गड्डे में पलट गई, जिससे उसमें सवार बच्चों को मामूली चोटें आई।