चूरू में साधुओं के भेष में लूटपाट करने वाले दो बदमाश अरेस्ट

0

चूरू। राजस्थान में चूरू जिले के हमीरवास थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जो साधु के भेष में महिलाओं और बुजुर्गों को निशाना बनाकर लूटपाट की वारदातों को अंजाम दे रहे थे।

पुलिस अधीक्षक जय यादव ने शनिवार को बताया कि इन आरोपियों ने पिछले छह महीनों में चुरू और हनुमानगढ़ जिलों में कई लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ हरियाणा में भी कई मामले दर्ज हैं।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान राजवीर नाथ (33) दीवान उर्फ सुनील (22) के रूप में हुई है। दोनों हरियाणा के रहने वाले हैं।

पुलिस ने बताया कि ये दोनों साधु के भेष में घूमकर लोगों को विश्वास में लेते थे और फिर छीना-झपटी करके फरार हो जाते थे। पूछताछ में आरोपियों ने चुरू जिले के सिधमुख, राजगढ़ और हमीरवास इलाकों के अलावा हनुमानगढ़ जिले के भादरा और भिरानी थाना क्षेत्रों में कई वारदातें कबूल की हैं। हरियाणा में इनके खिलाफ तीन-तीन मामले दर्ज हैं और भिरानी थाना क्षेत्र में तो महज दो दिन पहले ही इन्होंने एक लूट की घटना को अंजाम दिया था।