पोसालिया। सिरोही जिले के पोसालिया में खण्डेलवाल समाज के नाटाणी एवं कायथवाल गोत्र की कुलदेवी जीण माताजी मंदिर तीर्थधाम का दो दिवसीय मेला शुक्रवार को माता के जागरण से शुरू होगा। शनिवार को मंदिर पर ध्वजा चढ़ाने के साथ शोभायात्रा, चुनरी महोत्सव सहित विविध कार्यक्रम संपन्न होंगे।
श्री खंडेलवाल जीण माता सेवा समिति ट्रस्ट के महामंत्री लोकेश खण्डेलवाल के अनुसार पोसालिया स्थित खंडेलवाल जीण माताजी मंदिर प्रांगण में शुक्रवार को मेलाउत्सव के अवसर पर रात्रि को भजन संध्या में भजन गायक अंकुश गेहलोत एवं गायिका नीता नायक एंड पार्टी द्वारा मातारानी के भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।
इस मौके पर वार्षिक चढ़ावे संपन्न होंगे। शनिवार को सुबह पोसालिया कस्बे के मुख्य मार्गों से भगवान की शोभायात्रा निकाली जाएगी और मंदिर पर लाभार्थी परिवार द्वारा वार्षिक ध्वजा चढ़ाने के साथ विशेष पूजा अर्चना व धार्मिक कार्यक्रम संपन्न होंगे।
कुलदेवी माता के वार्षिक मेले में भाग लेने के लिए आसपास के क्षेत्र सहित बड़ी संख्या में खंडेलवाल समाज के प्रवासी परिवार पोसालियां पहुंच रहे हैं। इस वर्ष मेला उत्सव लाभार्थी मूलचंद फूलचंद नाटाणी परिवार फूलोंबा वाडी शिवगंज की ओर से आयोजन होगा।
खंडेलवाल जीण माता सेवा समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष गुलाबचंद नाटाणी, उपाध्यक्ष कांतिलाल कायथवाल, मुल्तानमल नाटाणी, कोषाध्यक्ष ललित कुमार कायथवाल, सहमंत्री नंदकिशोर नाटाणी सहित सभी सदस्य व भक्त मंडल तैयारियों में जुटे हुए हैं।