झुंझुनूं में बेकाबू कार ट्रक से टकराई, दो की मौत

झुंझुनूं। राजस्थान में झुंझुनू जिले के मुकुंदगढ़ थाना क्षेत्र में शनिवार को एक बेकाबू कार के डिवाइडर पार करके एक ट्रक से टकराने से 10 दिन की नवजात बालिका और उसके ताऊ की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि दोपहर में सीकर-झुंझुनू राजमार्ग पर बलारिया मोड के पास जयपुर से आ रही एक कार का अचानक टायर फट गया, इससे वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार करके विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से टकरा गयी। इससे कार में सवार चार लोग घायल हो गए, जिन्हें मुकुंदगढ़ अस्पताल पहुंचाया गया।

वहां चिकित्सकों ने एक 10 दिन की नवजात बच्ची मेविश और मोहम्मद मकसूद को मृत घोषित कर दिया, जबकि बच्ची की मां और पिता काे सीकर भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि इस हादसे में कार चला चला रहा रशीद सुरक्षित बच गया।

कार-डंपर भिड़ंत में पांच लोग घायल

झुंझुनूं जिले के डूंडलोद थाना क्षेत्र में शनिवार को एक कार और डंपर की टक्कर में पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि सीकर से झुंझुनूं की ओर जा रही एक कार बेकाबू होकर डिवाइडर पार करके दूसरी लेन में चली गई। इसी दौरान सामने से आ रहे एक डंपर से उसकी सीधी टक्कर हो गई। इससे कार में सवार पांच लोग घायल हो गए, जिनमें तीन पुरुष, एक महिला और एक बच्चा शामिल है।

पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से कार के क्षतिग्रस्त दरवाजों को तोड़कर घायलों को बाहर निकाला गया और नवलगढ़ जिला अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों में दो पुरुषों की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि कार सवार लोग जयपुर में एक महिला को पहुंचाकर अपने गांव टमकोर लौट रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों के बारे में जानकारी जुटाई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।