श्रीगंगानगर। राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के सीमावर्ती केसरीसिंहपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को भारतमाला प्रोजेक्ट रोड पर तेज रफ्तार में आ रहे एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य घायल हो गए।
पुलिस सू्त्रों ने बताया कि हलवाई का काम करने वाले चार लोग मोटर साइकिल से चक चार-ओ लखियां गांव में एक समारोह में हलवाई का काम करने जा रहे थे, तभी सुबह रामगढ़ संघर की संपर्क सड़क से जैसे ही उनकी मोटरसाइकिल मुख्य भारतमाला प्रोजेक्ट रोड पर पहुंची, तभी पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।
पुलिस ने बताया कि टक्कर से लखविंदर सिंह मेहरा सिख (35) और इसी नाम के लखविंदर सिंह मजहबी सिख (45) की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि मनदीप सिंह मेहरा सिख और गुरप्रीत सिंह मेहरा सिख गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्हें स्थानीय लोगों को मदद से श्रीकरनपुर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें श्रीगंगानगर के एक निजी अस्पताल भेज दिया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है।
ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
श्रीगंगानगर जिले के मटीली राठान थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात ट्रैक्टर की टक्कर से मोटर साइकिल पर सवार एक युवक की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि जगदीश नायक बसंत सिंह के साथ मोटर साइकिल से रात आठ बजे अपने गांव चक पांच-जी (छोटी) सहारणावाली लौट रहा था कि मिर्जावाला गांव से आगे चक 11 क्यू बख्ताना के पास रात करीब आठ बजे विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रैक्टर से उनकी टक्कर हो गई।
इससे जगदीश गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे गंगानगर के सरकारी अस्पताल ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया है। शनिवार को शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
फांसी लगाकर मजदूर ने की आत्महत्या
श्रीगंगानगर में कोतवाली थाना क्षेत्र में शनिवार को एक मजदूर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जस्सासिंह मार्ग पर बसंती चौक के समीप रमेश की ढाणी में रहने वाले राजकुमार उर्फ अजय मिश्रा मजदूरी करके गुजारा करता था। सुबह रोजाना की तरह तैयार होकर नाश्ता करने के बाद वह ऊपर कमरे में गया। उस समय वह सामान्य लग रहा था। कुछ ही देर बाद वह रस्सी के फंदे से लटका मिला। परिजनों ने उसे रस्सी काटकर फंदे से उतारा और अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।



