हनुमानगढ़। राजस्थान में हनुमानगढ़ के हनुमानगढ़ टाऊन थाना क्षेत्र में पुलिस ने शनिवार को दो युवकों को गिरफ्तार करके उनसे अवैध मादक पदार्थ और एक पिस्तौल बरामद की।
पुलिस अधीक्षक हरिशंकर ने पत्रकारों को बताया कि बरामद मादक पदार्थों का अंतरराष्ट्रीय बाजार मूल्य करीब 10 करोड़ रुपए आंका गया है। यह हनुमानगढ़ जिले में अब तक की सबसे बड़ी मादक पदार्थ बरामदगी का मामला है।
उन्होंने बताया कि अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेसवे पर कोहला गांव के पास एक पुल के निकट एक स्कॉर्पियो गाड़ी को रुकवाकर उसकी तलाशी ली गई तो उसमें छह किलोग्राम एमडीएमए, तीन किलोग्राम अफीम, एक पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए।
पुलिस ने गाड़ी में सवार युवक रमेशचंद्र उर्फ शंकर बिश्नोई (24) और संतोष बिश्नोई (31) को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि रमेशचंद्र उर्फ शंकर बिश्नोई कुख्यात अपराधी है, जिसके खिलाफ पहले से ही एक 10 से अधिक मामले दर्ज हैं। इनमें नशीले पदार्थों की तस्करी, हथियार तस्करी और मारपीट जैसे अपराध शामिल हैं।



