भीलवाड़ा में ट्रेक्टर ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार दो छात्रों की मौत

भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के बड़लियास थाना इलाके में गोठड़ा-बलियाखेड़ा रोड़ पर आज ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से बाइक पर सवार दो छात्रों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया।

उसे कोटड़ी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं दोनों शव कोटड़ी अस्पताल के ही शवगृह में रखवाये गये हैं, जहां बड़ी संख्या में लोग जमा हो गये। हादसे की खबर से मृतक स्टूडेंट्स के गांव बलियाखेड़ा में शोक छा गया।

पुलिस के अनुसार, कोटड़ी थाना इलाके के रेड़वास के स्कूल से पढ़ाई कर अपने गांव बलियाखेड़ा लौट रहे थे। बलियाखेड़ा और गोठड़ा के बीच तीन स्टूडेंट्स को ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टक्कर मार दी। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इन स्टूडेंट्स को तुरंत ही कोटड़ी अस्पताल ले जाया गया, जहां दो छात्रों को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि एक अन्य को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है।

दोनों ही मृतक अपने परिवार के इकलौते चिराग थे। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान बलियाखेड़ा निवासी भागचंद जाट 16 एवं देवराज जाट (16) के रूप में हुई जबकि घायल बलियाखेड़ा का ही राहुल सुथार बताया जा रहा है।

मांडल थानाधिकारी की बेटी से 84 हजार रूपए की ठगी

राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के मांडल थाना प्रभारी की बेटी के साथ 84 हजार रूपए की साइबर ठगी का मामला सामने आया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार अंसल सिटी, आरजिया निवासी और मांडल थाना प्रभारी लक्ष्मणराम विश्नौई की बेटी नव्या ने मांडल थाने में रिपोर्ट दी कि वह अपने माता-पिता के साथ अंशल सिटी में रह रही है। गत 19 सितंबर को उसके मोबाइल पर कॉल आया कि उसके मामजी संकट में है। आप तुरन्त मेरे उक्त मोबाईल नम्बर पर रुपए फोन पे करो।

इस पर नव्या ने अपने मोबाइल से खाते से मोबाईल नम्बर से दो बार उक्त मोबाईल नम्बर पर 8000 एवं 4000 रुपए फोन पे किए। इसके बाद नव्या ने अपनी माता गरिमा विश्नोई के खाते से उनके मोबाईल नम्बर से तीन बार 24-24 हजार रुपए फोन पे से उक्त नम्बर पर रुपए ट्रांसफर किए।

नव्या ने रिपोर्ट में बताया कि इस प्रकार उक्त मोबाईल धारक ने परिवादिया नव्या को झूठ बोलकर धोखाधडी कर 84000 रुपए हडप कर लिए। नव्या की इस रिपोर्ट पर मांडल पुलिस ने अपराध धारा 420 के तहत केस दर्ज कर लिया। इसकी जांच मांडल चौकी प्रभारी एएसआई चिराग अली को सौंपी है।