भाई के कत्ल का बदला लेने से पहले अजमेर में दबोचे गए पंजाब के युवक

अजमेर। राजस्थान में अजमेर रेलवे स्टेशन पर अवैध हथियार के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। जीआरपी पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना ने मंगलवार को बताया कि जीआरपी थाना पुलिस की टीम ने प्लेटफार्म पर खड़े दो सन्दिग्ध युवकों को अवैध हथियार तीन पिस्तौल एवं चार मैगजीन के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी राजविंदर सिंह (30) एवं जगमीर सिंह (23) पंजाब के तरणतारण जिले में थाना चोला साहेब के रहने वाले हैं।

उन्होंने बताया कि सौ दिवसीय कार्य योजना के तहत अवैध हथियारों, मादक पदार्थों की तस्करी एवं संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगिता मीणा एवं उपाधीक्षक हर्षित शर्मा के सुपरविजन में अभियान चलाया जा रहा है।

एसएचओ पुष्पा कसोटिया के निर्देशन में हैड कांस्टेबल संजय कुमार मय टीम को अजमेर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 4-5 पर खड़े दो युवकों की गतिविधियां संदिग्ध लगने पर हिरासत में लेकर तलाशी लेने पर राजविंदर सिंह नाम के युवक के पास से दो देशी पिस्तौल एवं एक मैगजीन और जगमीर सिंह के पास से एक देशी पिस्तौल एवं तीन मैगजीन मिली। इस पर आर्म्स एक्ट के तहत दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

भाई के कत्ल का बदला लेने को खरीदे थे हथियार

जीआरपी थाना प्रभारी पुष्पा कसोटिया ने बताया कि आरोपियों से अलग-अलग पूछताछ की गई तब आरोपियों में शामिल राजविंदर सिंह ने बताया कि पांच साल पहले प्रेम प्रसंग के चलते उसके भाई की कुछ लोगों ने हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद से ही हत्या के आरोपियों और उसके परिवार के बीच रंजिश चल रही है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि रतलाम में उसने 20 हजार रुपए में एक पिस्टल के हिसाब से तीन पिस्टल खरीदी थी। हत्या का बदला लेने के लिए उसने ये हथियार अपने दोस्त के साथ रतलाम जाकर खरीदे थे। हथियारों के साथ वापस पंजाब लौटते वक्त अजमेर में ट्रेन की चेकिंग के दौरान दोनों पकड़े गए। कसोटिया ने बताया कि पंजाब पुलिस से दोनों आरोपियों का प्राधिकरण भी मांगा गया है। उन्होंने बताया कि मामले में अनुसंधान जारी है।