रूस के हमलों के बाद यूक्रेन की सरकारी इमारत में लगी आग

कीव। रूस के ड्रोन हमलों के कारण यूक्रेन की राजधानी कीव में एक सरकारी इमारत में आग लग गई। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार कीव के मेयर विटाली क्लिट्स्को ने टेलीग्राम पर लिखा कि वायु रक्षा द्वारा एक ड्रोन को मार गिराए जाने के बाद आग लगी।
प्रधानमंत्री यूलिया स्विरीडेंको ने टेलीग्राम पर कहा कि पहली बार किसी सरकारी इमारत उसकी छत और ऊपरी मंजिलों को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने आगे कहा कि बचाव दल आग बुझा रहे हैं।

राज्य आपातकालीन सेवा ने बताया कि हमलों में कम से कम दो लोग मारे गए और 18 अन्य घायल हो गए। कीव के स्वियातोशिन्स्की ज़िले में एक नौ मंजिला अपार्टमेंट इमारत हमलों में आंशिक रूप से नष्ट हो गई। यूक्रेनी वायु सेना ने फेसबुक पर कहा कि रूस ने रात भर में 818 हवाई हमले किए जिनमें 805 ड्रोन और 13 मिसाइलें शामिल हैं।