अलवर। राजस्थान में खैरथल तिजारा जिले के मुंडावर थाना क्षेत्र में पुलिस ने सरायकला गांव में एक बालक की सनसनीखेज हत्या के मामले में उसके सगे चाचा को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि लोकेश प्रजापत (6) 19 जुलाई की शाम को घर से निकला जो लौटकर नहीं आया। तलाश करने पर एक खंडहरनुमा हवेली में उसका शव मिला। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में परिजनों ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच करने के बाद इस मामले में बालक के सगे चाचा मनोज प्रजापत को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने मनोज से पूछताछ के बाद बताया कि मृतक लोकेश की मां और मनोज की पत्नी सगी बहनें हैं। मनोज की पत्नी अपने पीहर रह रही थी। उस पर दबाव बनाने के लिए मनोज ने इस हत्या को अंजाम दिया। वह बालक को खंडहरनुमा हवेली में ले गया और वहां गला दबाकर उसकी हत्या करके घास के नीचे दबा दिया।