दुकानों में घुसी अनियंत्रित कार, देखते ही देखते बनी आग का गोला

जयपुर। राजधानी के प्रतापगनर इलाके में शनिवार देर शाम एक वाहन अनियंत्रित होकर सडक किनारे दुकान में घुस गया। इसके बाद अचानक वाहन में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पास की एक दुकान को भी चपेट में ले लिया।

सूचना पाकर करीब 15 मिनट बाद दमकल मौके पर पहुंची तथा आग पर काबू पाया। इस हादसे में एक जने की मौत होना बताया जा रहा है, हालांकि अधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।