खुंडियावास धाम में बाबा रामदेवजी मेले का शुभारंभ, भागीरथ चौधरी ने किया ध्वजारोहण

खुंडियावास (अजमेर)। भादवा बीज के पावन अवसर पर सोमवार को खुंडियावास धाम में बाबा रामदेवजी महाराज का वार्षिक मेला बड़े धूमधाम से शुरू हुआ। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री तथा अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने ध्वजारोहण कर मेले का विधिवत शुभारंभ किया। प्रदेशभर से आए हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा के दरबार में धोक लगाकर आशीर्वाद लिया। इस दौरान धाम परिसर में भक्ति और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला।

शुभारंभ अवसर पर केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि रामदेवरा के बाद खुंडियावास में लगने वाला यह मेला जन-जन की आस्था का प्रतीक है। कोई श्रद्धालु पैदल निशान लेकर तो कोई दंडवत यात्रा करते हुए बाबा की शरण में पहुंचता है। इस अद्वितीय भक्ति भाव को देखकर हर कोई भावविभोर हो उठता है। चौधरी ने कहा कि लोकदेवता बाबा रामदेवजी महाराज ने समाज को समानता, समरसता और सेवा का जो संदेश दिया था, वह आज भी प्रासंगिक है। बाबा के आदर्श समाज में भाईचारा और सदभाव को मजबूत करने वाले हैं।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों और श्रद्धालुओं के साथ बाबा के दरबार में धोक लगाकर आशीर्वाद लिया। उन्होंने प्रदेशवासियों के लिए मंगलकामनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि बाबा रामदेवजी की दिव्य कृपा सभी पर बनी रहे और हर किसी के जीवन में सुख, शांति व समृद्धि का वास हो।

भागीरथ चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और प्रदेश में भजनलाल सरकार जन-जन के आराध्य लोकदेवता बाबा रामदेव जी के दिखाएं लोक कल्याण के राह पर चल रही है। आमजन की सुविधा और देश प्रदेश का विकास ही भाजपा का मूलमंत्र है।