धरती संरक्षण के लिए जैविक एवं प्राकृतिक खेती करनी होगी : भागीरथ चौधरी

माउंट आबू। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा है कि देश का अन्नदाता किसान पूरी मेहनत के साथ देश के पालन पोषण करने में प्रयासरत रहता है, लेकिन धरती का संरक्षण करने के लिए जैविक खेती एवं प्राकृतिक खेती की तरफ अपने कदम बढ़ाने होंगे।

चौधरी ने रविवार को राजस्थान में माउंट आबू के ब्रह्माकुमारी में मीडियाकर्मियों के खुले सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि धरती में विभिन्न प्रकार की रासायनिक खादें डालकर उसे विकृत बनाया जा रहा है। इसे जैविक खेती अपनाकर रोकना होगा।

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया का देश को आर्थिक एवं सामाजिक रूप से विकसित करने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। शोषित, पीड़ित और वंचित समाज को सशक्त बनाने के लिए मीडियाकर्मियों के नेत्र हमेशा खुले रहते हैं। चौधरी ने कहा कि मीडिया की कठिनाइयों को संज्ञान में लाकर केंद्र में चर्चा करने के बाद उन्हें दूर करने की हर संभव कोशिश की जाएगी।

उन्होंने कहा कि ब्रह्माकुमारी संगठन देश भर की मीडिया को एकत्रित करके विश्व में शान्ति स्थापित करने का कार्य कर रहा है जिसके लिए संस्था साधुवाद की पात्र है।

चौधरी ने कहा कि देश में अशांति फैलाने वाली ताकतों को समाप्त करने के लिए केंद्र सरकार पूरी तरह से सतर्क है। हर व्यक्ति अधिकार की बात करता है, लेकिन मीडिया कर्तव्यों का बोध कराने में हमेशा अग्रसर रहता है। सच्चाई, संगत, सोसायटी भी समाज उत्थान के घटक हैं।