केंद्रीय मंत्रिपरिषद में शामिल राजस्थान के चार सदस्यों ने पदभार संभाला

116

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिपरिषद में शामिल किए गए राजस्थान के चार सदस्यों ने मंगलावर को अपने-अपने मंत्रालयों के पदभार संभाले।

जोधपुर लोक सभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर नवनिर्वाचित सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत ने केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय में पदभार संभाला है। पिछली सरकार में वह जलशक्ति मंत्रालय और पयर्टन मंत्रालय का काम देख रहे थे।

शेखावत ने नया कार्यभार संभालने के बाद कहा कि देश में संस्कृति के क्षेत्र में पिछले 10 वर्ष अभूतपूर्व रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन अनुसार नए सोपान तय करने के लिए हमारी टीम शानदार काम करती रहेगी।

पर्यटन मंत्रालय का पदभार संभालते हुए उन्होंने कहा कि उनके पास विकसित भारत के निर्माण में दोनों ही विभागों के समन्वय की महती भूमिका है। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता रहेगी कि इन क्षेत्रों के विकास का समाज के हर वर्ग को लाभ मिले।

अलवर सीट से लोकसभा के लिए नवनिर्वाचित भाजपा के भूपेंद्र यादव ने केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री का कार्यभार संभाला है। पिछली सरकार में भी वह इसी महत्वपूर्ण विभाग का काम देख रहे थे। उन्होंने सरकार में पुन: शामिल किए जाने के लिए प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि मोदी के नेतृत्व में हम पर्यावरण एवं विकास को साथ लेकर आगे बढ़ रहे हैं।

बीकानेर से नवनिर्वाचित भाजपा के नेता अर्जुन राम मेघवाल ने विधि एवं न्याय मंत्रालय में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) का पदभार ग्रहण किया।

अजमेर लोकसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित भाजपा के भागीरथ चौधरी ने भी केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री का पदभार ग्रहण किया। चौधरी ने कहा कि हम सब मिलकर किसानों के उत्थान और विकास के लिए हर संभव कार्य करेंगे।