अमरीका से भारत घूमने आई महिला पर्यटक की ह्रदयाघात से मौत

भरतपुर। अपने परिवार और दोस्तों के साथ अमरीका से भारत घूमने आई एक महिला पर्यटक की गुरुवार को राजस्थान में भरतपुर में ह्रदयाघात से मौत हो गई। महिला को आरबीएम अस्पताल में मृत घोषित किया गया। शव को जिला हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अमेरिकी नागरिक नोएल अपने परिवार और दोस्तों के 20 सदस्यीय दल के साथ गुरुवार सुबह आगरा से निकली थी। उनका दल फतेहपुर सीकरी घूमते हुए भरतपुर पहुंचा था। सभी लोग रेलगाड़ी से रणथम्भौर रवाना होने वाले थे।

सू्त्रों ने बताया कि भरतपुर रेलवे स्टेशन पर अचानक नोएल की तबीयत ख़राब हो गयी। उसे सीने में दर्द की शिकायत हुई। दल के साथ मौजूद गार्ड नोएल को आरबीएम अस्पताल लाए, जहां चिकित्सक ने नोएल को मृत घोषित कर दिया। सूत्रों ने बताया कि नोएल के परिजन भरतपुर के निजी होटल में रुके हैं। दल के बाकी लोग रणथम्भौर के लिए रवाना हो गए।

खड़े डम्पर से टकराया केंट्रा, खलासी की मौत

भरतपुर जिले में शुक्रवार को खड़े डम्पर से एक केंट्रा वाहन के टकराने से खलासी की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 पर नदबई के लखनपुर थाना क्षेत्र में लुलहारा गांव के समीप सुबह खड़े डंपर में केंट्रा ने पीछे से टक्कर मार दी जिसमें कैंट्रा गाड़ी के खलासी आशिफ की मौत हो गई। पुलिस ने शव नदबई अस्पताल के शवगृह में रखवाया है।