चंपावत। उत्तराखंड के चंपावत में बारात के बोलेरो के गहरी खाई में गिरने से पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है जबकि पांच घायल हो गए हैं।
राज्य आपदा प्रबंधन बल (एसडीआरएफ) के कमांडेंट अर्पण यदुवंशी के अनुसार, बोलेरो वाहन यूके 04 टीबी 2074 शुक्रवार सुबह तड़के चंपावत के घाट से पहले बागधार नामक स्थान पर अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा।
चंपावत जिला नियंत्रण कक्ष से सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की एक टीम राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंची। टीम ने पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों और शवों को बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि वाहन में 10 लोग सवार थे। इनमें से पांच घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया और शेष पांच की घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त वाहन बुसेल से बारात लेकर गंगोलीहाट के बलाताड़ी क्षेत्र में गया था तथा आज सुबह वापस लौटते समय यह दुर्घटना घटी।
मृतकों में प्रकाश चंद्र उनियाल, केवल चंद उनियाल निवासीगण दिबडिब्बा बिलासपुर, सुरेश नौटियाल निवासी पंतनगर, प्रियांशु चौबे, निवासी सियालदेह, भिकियासैंण, अल्मोड़ा एवं भावना चौबे, निवासी सियालदेह, बिखयासेन, अल्मोड़ा शामिल हैं। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।



