अजमेर/जयपुर। राजस्थान के विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को सुशासन के पर्याय बताते हुए कहा है कि उनके सुशासन के लिए किए कार्य सांसदों और विधायकों के लिए रोल मॉडल है। देवनानी ने वाजपेयी की जयंती पर आज उन्हें याद करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि श्री वाजपेयी के मर्यादाओं में रहते हुए सुशासन के लिए किए कार्य सांसदों और विधायकों के लिए रोल मॉडल माने जाएंगे।
अजमेर भाजपा ने मनाई वायपेयी जयंती
भाजपा शहर जिला अजमेर अजमेर के सभी मंडलों व शक्ति केंद्र पर अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती ‘सुशासन दिवस’ के रूप में मनाई तथा पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। शहर के सभी प्रमुख स्मारकों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। प्रत्येक शक्तिकेंद (वार्डो) पर संगोष्ठी आयोजन करने के साथ ही कार्यकर्ताओं ने सुशासन को समर्पित केन्द्र की मोदी सरकार की जनकल्याण की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।
भाजपा शहर जिलाध्यक्ष रमेश सोनी ने कहा कि ना विचलित, ना भयभीत, भारत मां की सेवा में जिसने जीवन किया व्यतीत…वो रहे अटल, वो थे सदैव अटल रहेंगे, मां भारती के सच्चे सपूत और करोड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं के पथ प्रदर्शक पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी सभी के लिए प्रेरणा पुंज हैं।
भारतीय राजनीति के अजातशत्रु कहे जाने वाले हमारे आदर्श पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर बजरंग मंडल ने शास्त्री स्मारक, दीनदयाल मंडल ने दहारसेन स्मारक, पृथ्वीराज मंडल ने शिवाजी पार्क, झलकारी बाई मंडल ने विवेकानंद की मूर्ति, एससी मोर्चा ने अंबेडकर स्मारक, आर्य मंडल ने पृथ्वीराज स्मारक, आदर्श मंडल ने सम्राट पृथ्वीराज चौहान कॉलेज स्थित महाराणा प्रताप की मूर्ति, ओबीसी मोर्चा ने बाल गंगाधर तिलक सर्किल, युवा मोर्चा ने सुभाष उद्यान में कार्यक्रम आयोजित किए।
दक्षिण विधायक अनिता भदेल ने कहा कि डबल इंजन की सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जनकल्याण के भाव के साथ राजस्थान में अटल के सुशासन के संकल्प को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।
अटल बिहारी वायपेयी की जयंती पर अर्पित किए श्रद्धासुमन
भारत रत्न एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर वार्ड 68 में शक्ति केन्द्र प्रभारी गजेन्द्र सिंह गहलोत के जयपुर रोड स्थित प्रतिष्ठान पर क्षेत्र के कार्यक्रर्ताओं ने वाजपेयी के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कंवल प्रकाश किशनानी ने कहा कि अटल जी ने निःस्वार्थ भाव से देश व समाज की सेवा की और भाजपा की स्थापना के माध्यम से देश में राष्ट्रवादी राजनीति को नई दिशा दी। एक ओर उन्होंने परमाणु परीक्षण और कारगिल युद्ध में विश्व को उभरते भारत की शक्ति का परिचय करवाया वहीं दूसरी ओर देश में सुशासन की शक्ति का एहसास करवाया।
उन्होंने देश में सुशासन की परिकल्पना को चरितार्थ किया। उनके विराट योगदान को देश हमेशा याद रखेगा व आज राम मंदिर का जो सपना देखा था वह सच हो रहा है। मंच संचालन रोहित यादव ने किया। धन्यवाद सुरेन्द्र माथुर ने दिया। कार्यक्रम में शान्ति प्रकाश, मुकेश महाराज, संयम जैन, गोविन्द लाल शर्मा, मुकेश शर्मा, अमित जैन, सुनिल जैन, कमल नयन जोशी, शैलेश जैन, सुनिल टण्डन आदि लोग मौजूद रहे।
24 दिसंबर से 31 तक चलाएंगे स्वच्छता अभियान
भाजपा कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गोपाल बंजारा के नेतृत्व में सभी शहीद स्मारक और शहीदों की मूर्ति पर स्वच्छता अभियान 24 दिसंबर से 31 दिसंबर तक
अजमेर। भाजपा कला एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गोपाल बंजारा के नेतृत्व में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर स्वच्छता अभियान प्रारंभ किया गया। बंजारा ने बताया कि आनासागर चौपाटी पर स्थित माता मीरा की मूर्ति को स्वच्छ जल से धोया गया तथा आसपास के क्षेत्र में सफाई की गई।
वाजपेयी की जयंती के उपलक्ष्य में सभी शहीद स्मारकों और शहीदों की मूर्तियों पर 24 दिसंबर से 31 दिसंबर तक नियमित स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इस अवसर पर भागचंद, दिनेश, पिंटू भाट, श्रवण कुमार, राजेश पवार, हेमंत शर्मा, रामपाल भांड, बाबूलाल, असलम, जावेद खान, महेश, सुशीला, मुकेश, धर्मराज समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रामसर में मनाई वाजपेई की जयंती
अजमेर ग्रामपंचायत रामसर में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई गई। भाजपा को बीज से वटवृक्ष बनाने वाले महान राजनीतिज्ञ, राष्ट्र को समर्पित महापुरुष को याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित करके उनका जन्मदिन मनाया गया। भारतीय जनता पार्टी युवा नेता विष्णु वैष्णव, अशोक कुमार प्रजापत, बंसीलाल जाटोलिया, रामनिवास जांगिड़, धन्नालाल माली, सुखपाल खारोल, भारतीय जनता पार्टी के सभी युवा कार्यकर्ता मौजूद थे।