अजमेर। सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय के साहित्यिक मंच के तत्वावधान में आयोजित साहित्यिक सप्ताह का शुभारंभ प्राचार्य डॉ मनोज बहरवाल ने दीप प्रज्वलन कर किया।
साहित्यिक मंच की प्रभारी डॉ अर्चना भार्गव ने बताया कि इसके अंतर्गत विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु विभिन्न सह शैक्षणिक गतिविधियां आयोजित की जाएगीं। सप्ताह के आरंभ में 17 दिसंबर को वर्तमान परिप्रेक्ष्य में भारतीय ज्ञान परंपरा की प्रासंगिकता विषयक हिंदी एवं अंग्रेजी निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 18 दिसंबर को योग और माइंडफुलनेस अर्थात योग एवं सचेतनता विषय पर पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता हुई।
शुक्रवार को अंग्रेजी वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका विषय इस सदन की राय में संयुक्त परिवार का विघटन सामाजिक पतन का कारण है रखा गया। प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ दिनेश भार्गव, डॉ महिमा गौड़ एवं डॉ अर्चना तिवारी रहे। प्रभारी का दायित्व डॉ सरिता चांवरिया ने निभाया।
इसी क्रम में आशु भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसके निर्णायक डॉ जितेंद्र मारोठिया, डाॅ अनिता कोठारी एवं डॉ स्वाति नलवाया रहीं। दोनों प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने बहुत उत्साह पूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में सरस्वती वंदना डॉ जितेंद्र थदानी ने की। धन्यवाद ज्ञापन सह प्रभारी डॉ संजना शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में वंदना सिंह, संगीता शर्मा, सीमा वर्मा, रिचा रावत आदि उपस्थित रहे।



