दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के मचांदूर चौकी क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें वर्दीधारी आरक्षक व सिविल ड्रेस में एक व्यक्ति मिलकर एक युवक को जबरन थाने ले जाने की धमकी देते दिखाई दे रहे हैं। युवक बार-बार कह रहा है कि उसने कोई गलत काम नहीं किया।
पीड़ित युवक का आरोप है कि उसने अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज लगाया था, जिसे हटाने के लिए पुलिसकर्मी दबाव बना रहे थे। जब युवक झंडा उतारने से मना करता है तो एक आरक्षक उसका कॉलर पकड़कर खींचने लगता है। इसी दौरान युवक की मां नेहा निषाद मौके पर पहुंची और बीच-बचाव किया।
नेहा निषाद ने आरोप लगाया कि उनके बेटे के साथ गाली-गलौच कर अभद्र व्यवहार किया गया और थाने ले जाकर सबक सिखाने की धमकी दी गई। उन्होंने कहा कि हमने अपने घर पर झंडा लगाया है तो उसे क्यों उतारें, जब इससे किसी को कोई दिक्कत नहीं है। दोषी पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई हो।
इधर, बजरंग दल के नेता रवि निगम ने कहा कि गांव में बाहर से आकर रह रहे लोगों की जांच होनी चाहिए। यदि पुलिस ने ठोस कार्रवाई नहीं की तो संगठन आंदोलन करेगा।
इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने बताया कि दोनों पक्षों में विवाद का वीडियो वायरल हुआ है। जिन पुलिसकर्मियों पर आरोप लगे हैं, उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की सिफारिश की गई है साथ ही गांव में अवैध रूप से रह रहे लोगों का वेरिफिकेशन शुरू कर दिया गया है और राजस्व विभाग को पत्राचार किया गया है।